ह्रदय के रोग
ह्रदय रोग एक ऐसा कष्टकारी रोग है यह जब किसी के जीवन में प्रवेश करता है तो उसका जीवन बड़ा ही कष्टकारी हो जाता है ,
- सेब का मुरब्बा सुबह खाली पेट लेने से ह्रदय स्वस्थ रहता है |
- सुखा अदरक (सोठ ) का चूर्ण शहद में मिलाकर खाने से ह्रदय शक्तिशाली हो जाता है |
- उक्त रक्तचाप वाले व्यक्तियों को तरबूज के रस में सेंधा नमक व् काली मिर्च मिलाकर लेना लाभप्रद होता है |
- रात को गाजर भुनकर छिलकर खुले में रख दे ,सुबह इसमें शक्कर और गुलाब जल मिलाकर खाली पेट खाने से ह्रदय की धड़कन समान्य हो जाएगी |
- 5 ग्राम मेथीदाना पीस ले और इसमें एक चम्मच शहद मिलाकर सेवन करे इससे दिल का दर्द जलन और घबराहट दूर होगी |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें