सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

What are the correct ways to drink water

What are the correct ways to drink water?


पानी हमारे जीवन के लिए कितना महत्वपूर्ण है ,इस बात से कोई भी अंजान नहीं है पानी हमारे शरीर के तापमान को नियंत्रित रखता है , हमारे शरीर के रक्त प्रवाह को गति देता है | एसी कई वजह से हमारे शरीर को पानी की जरुरत होती है | पानी हमारी पाचन क्रिया को दुरुस्त रखता है और शरीर में रक्त प्रवाह की गति को बढाता है पानी की आपूर्ति के लिए हम जल के साथ-साथ फल और सब्जियों का भी सेवन करते है | जिससे हमारे शरीर में पानी की कमी से कोई समस्या ना हो |


 drink water





पानी से करे अपने वजन को कम -

हमारे भोजन में ऐसे कई रसेदार और पानी युक्त खाद्य -पदार्थ शामिल है जिनका सेवन करने से हमारे शरीर में पानी की आपूर्ति होती है | जैसे - खीरा ,टमाटर , तरबूज , खरबूज  के आलावा पालक , गाजर , मूली , तोरई , जैसी सब्जियाँ हमारे शरीर में पानी की कमी दूर करती है | बैगन वजन कम करने में बहुत कारगार है | इसमें कैलोरीज कम होती है और फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है | अंगूर एक ऐसा फल है जिसे विश्व स्तर पर वजन कम करने के लिए सुपर फ़ूड माना गया है इसमें मौजूद एंटीआँँक्सीडेंट्स और फाइबर रक्त में शुगर के स्तर को नियंत्रित करते है |

रसीले खाद्य पदार्थ  खाये -

हमें प्रतिदिन 8 से 10 गिलास पानी पीना चाहिये | फल एवं सब्जियों से हमारे शरीर को 20 प्रतिशत जल की आपूर्ति हो जाती है रसीले खाद्य पदार्थ शरीर में पानी  के संतुलन को बनाने के साथ-साथ में खनिज लवण और नमक की भी आपूर्ति करते हैं पानी युक्त खाद्य पदार्थ वजनदार होते हैं लेकिन इनमें कैलोरीज नहीं होती उदाहरण के तौर पर अंगूर में 99% पानी होता है और आधे अंगूर के दाने में 23 कैलोरी होती है पानी वाली हरी सब्जियां फल शरीर में विटामिन और मिनरल्स द्वारा हमारे हृदय को स्वस्थ रखते हैं और इनमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट हमें असमय बूढ़ा होने से बचाते हैं  इनमें मौजूद फाइबर से लंबे समय तक भूख नहीं लगती और यह हमारी पाचन शक्ति को भी दुरुस्त रखते हैं इनमें लगभग सारे विटामिन और खनिज लवण होते हैं जो शरीर में पोषण के स्तर को बनाए रहते हैं |

बहुत कम ही लोग इस बात को जानते होंगे कि पानी हमारे मूड को सही रखता  है लेकिन विभिन्न अध्ययन यह बताते हैं शरीर में पानी की कमी होने से व्यक्ति के एनर्जी लेवल घटता  है जिससे उसका दिमाग  प्रभावित होता है और वह सोच नहीं पाता इसलिए शरीर में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए व्यायाम करते समय, गर्मी में घर से बाहर निकलने के दौरान पानी पीते रहना चाहिए क्योंकि पानी हमारे मस्तिष्क को एनर्जी देता है जिससे शरीर की अन्य क्रियाएंं सुचारू रूप से चलती रहे पानी से ही मस्तिष्क के सोचने की क्षमता में वृद्धि होती है और इससे एकाग्रता और रचनात्मकता बढ़ती है |



गर्मी में खाये रसेदार फल-सब्जियाँ -

गाजर में लगभग 90% पानी होता है गाजर विटामिन A और C का मुख्य स्रोत है इसमें बीटा केरोटिन  पाई जाती है | जो कैंसर को दूर करती है |
स्ट्रॉबेरी में काफी मात्रा में पानी पाया जाता है इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स् दिल को स्वस्थ रखने में सहायक होते है  यह आँखों और त्वचा के स्वास्थ्य के लिए अच्छी होती है यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है |
शिमला मिर्च एक ऐसी हरी सब्जी है जिसमें सबसे ज्यादा पानी होता है इसमें विटामिन सी भी काफी मात्रा में पाया जाता है |
पालक शरीर के लिए ज्यादा फायदेमंद होती है हरी पत्तेदार इस सब्जी में प्रोटीन फाइबर और मस्तिष्क के स्वास्थ्य को बढ़ाने वाले फोलेर्ट  होते हैं

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

engage children's mind in studies

यदि बच्चों का पढ़ाई में ध्यान नहीं लगता तो करे यह उपाय : बच्चों की पढ़ाई के लिए सबसे ज्यादा चिंता माता-पिता को होती है | माता पिता हमेशा चाहते हैं कि उनके बच्चे पढ़ लिखकर जीवन में एक अच्छा मुकाम हासिल करें | इसलिए वह बच्चों पर थोड़ी सख्ती भी करते है | जैसे -बच्चों को  खेलने से रोकना , पढ़ाई के लिए बार-बार बोलना ,अच्छी से अच्छी जगह ट्यूशन लगाना आदि | लेकिन बच्चे फिर भी अच्छे अंक प्राप्त करने में असमर्थ रहते हैं |   बच्चों का मन पढ़ाई में लगे और वह अच्छे अंको से पास हो इसके लिए एकाग्रता बहुत जरूरी है  | अगर आप भी ज्योतिष ,वास्तुु, फेंगशुई को मानते हैं | तो इनमे बहुत से ऐसे उपाय हैं जिनके जरिए हम बच्चों की एकाग्रता को बढ़ा सकते हैं | प्रकृति में सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ऊर्जा प्रवाहित हो रही है  वास्तु और फेंगशुई का काम है दोनों  ऊर्जाओं का संतुलन बनाए रखना और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देना इसके लिए हमें वास्तु और फेंगशुई के नियमों का पालन करना होगा | 1 .  बच्चों का अध्ययन कक्ष हमेशा पश्चिम या दक्षिण दिशा में बनाना चाहिए क्योंकि इससे स्...

Dysentery symptoms and treatment

पेचिश,अतिसार (diarrhoea) रोग के लक्षण : diarrhoea पेचिश पेट से सम्बंधित रोग है | यह रोग उड़द, चना , मावा आदि से बने खाद्य पदार्थों के सेवन से और हल्के पदार्थों का भी अधिक मात्रा में सेवन करने से होते हैं | जो भोज्य पदार्थ अधिक तेल,घी से युक्त हो या अधिक मसाले के मिश्रण से बने हो, उनसे भी पेचिश की बीमारी को हो जाती है | इस रोग में बार-बार पेट में मरोड़ सी होती है ,और शौच जाने की शंका बनी रहती है ,दस्त अधिक नहीं होते हैं , दस्त की जगह इसमें चिकनाई लिया हुआ पदार्थ जिसे आंव कहते हैं, मिला रहता है | कभी-कभी खून भी आ जाता है, परंतु कभी-कभी खून और आंव दोनों मिले हुए आते हैं | पेट और गुदा में एंठन सी होती है | जिससे रोगी को पीड़ा अधिक होती है | और बेचैनी सी होने लगती है कभी-कभी सामान्य रूप से बुखार भी आ जाता है | आज के समय इस रोग में अधिक वृद्धि होती जा रही है और इस रोग के भयंकर परिणाम भी आए दिन सामने आ रहे हैं जैसे - आंतों की सूजन, आंतों का फैल जाना या सिकुड़ जाना, आंतों में घाव हो जाना, संग्रहणी आदि अनेक रोग हैं जिनका रूप भयानक होता...

The amazing health benefits of cloves

लौंग के आश्चर्यजनक लाभ:  हमारी रसोई ऐसे अनेक मसालों से भरी रहती है जिनके इस्तेमाल से हम अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते है |  परन्तु हम सही जानकारी के अभाव में इनका उपयोग नहीं कर पाते | बुजुर्गो को तो इनकी सही जानकारी होती है | परन्तु युवा पीड़ी इन सबसे अनजान है | परन्तु हल्दी के बारे में तो हम सभी जानते है , की हल्दी में कितने सारे गुण होते है ? हल्दी हमारे खाने से लेकर शरीर पर लेप करने तक हमारे शरीर की कितनी रक्षा करती है , हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण की वजह से घाव भरने और उसे ठीक करने से लेकर सुन्दरता प्राप्त करने तक में इसका प्रयोग किया जाता है | इसी तरह लौंग भी औषधीय गुणोंं का खजाना है |  health benefits of cloves   लौंग के औषधीय गुण : लौंग भी हल्दी की ही तरह हमारे शरीर को स्वस्थ रखने में बहुत ही उपयोगी है | लौंग में  (potassium, iron, calcium,phosphorus, magnesium, Omega 3 and fibre) पोटेशियम ,आयरन, कैल्शियम, फास्फोरस, मैग्नीशियम, ओमेगा 3 एवं फाइबर जैसे कई पोषक तत्व पायेंं जाते है जो हमारे शरीर के लिए बहुत ही लाभदायक है | प्रति दिन रात्रि को सोने से प...