बवासीर (Hemorrhoids)
बवासीर के रोगियों के लिए देसी औषधियो मे रामबाण नुस्खे है इन्हें अपनाने के बाद अतिरिक्त आहार पर भी ध्यान दे |
hemorrhoids disease |
1. मस्से ज्यादा परेशान कर रहे हो तो 20 ग्राम मक्खन दूध की मलाई के साथ 10 ग्राम फिटकरी में मिलाए फिर इसका मस्सो पर लेप करने से बवासीर में आराम मिलता है |
2. सूखे आंवले का चूर्ण 6 ग्राम की मात्रा में सुबह शाम दूध के साथ लेने से बवासीर में लाभ मिलता है |
3. खुनी बवासीर के लिए -गेंदा के हरे पत्ते 10 ग्राम 5 दाने काली मिर्च ,कुंजा मिश्री 10 ग्राम 60 ग्राम पानी में अच्छी तरह मिलाए फिर इसे छान ले 4 दिन तक दिन मे एक बार पिये गर्म चीज न खाए और कब्ज न होने दे बवासीर में जल्द ही लाभ मिलेगा |
4. खुनी बवासीर में फिटकरी को पानी मे घोल ले फिर इस पानी का गुदा पे छिडकाव करे शीघ्र आराम मिलेगा इसके आलावा दही में फिटकरी का चूर्ण मिलाकर सुबह शाम सेवन करने से बवासीर में लाभ मिलता है |
5. सतगिलोय को मक्खन में मिलाकर खाने से बवासीर में शीघ्र आराम मिलता है |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें