नाभि में तरल पदार्थ लगाने के क्या शारीरिक लाभ है ?
जी हाँँ दोस्तों यह बात एकदम सत्य है कि नाभि में विभिन्न प्रकार के तरल पदार्थ लगाने से हमें विभिन्न लाभ होते है | यह तो आप सभी जानते है की जन्म से पूर्व हमें गर्भ में जो भी पोषण तत्व मिलते है वह सब हम नाभि के द्वारा ही ग्रहण करते है यह भी ठीक उसी प्रकार है | जब हम अपनी नाभि में तेल अथवा अल्कोहल,ब्रांडी लगाते है तो हमें उचित लाभ प्राप्त होते है |
navel |
नीम का तेल
छोटा सा पिंंपल भी चेहरे की खूबसूरती को कम कर देता है | अगर आप भी है पिंपल्स से परेशान तो आजमाए यह नुस्खा | प्रतिदिन अपनी नाभि पर नीम का तेल लगाए इससे आपके चेहरे के पिंपल्स जल्द ही गायब हो जायेंगे |
बादाम का तेल
अगर आपकी त्वचा खुश्क -रुखी है | तो आप नाभि पर बादाम का तेल लगाए इससे आपकी त्वचा नर्म एवं मुलायम होगी और त्वचा एकदम ग्लोइंग होगी | बादाम के तेल का यह प्रयोग महँगी से महँगी क्रीमो को मात देता है | नाभि पर मक्खन लगाने से स्किन सॉफ्ट हो जाती है |
सरसों का तेल
अगर आप के होंठ रूखे और काले है | तो नाभि पर सरसों का तेल लगाए यह प्रयोग होंठो को नर्म मुलायम एवं गुलाबी बना देता है |
Lip |
ब्रांडी
अधिकतर महिलओं को हर महीने पीरियड्स के दर्द से गुजरना पड़ता है | इस दर्द से छुटकारा पाने के लिए काफी महिलाएं दवाओंं का सहारा लेती है | अगर आप चाहती है कि दर्द ना हो और दवाओंं का भी सहारा ना लेना पड़े तो आप पीरियेड्स के समय नाभि पर ब्रांडी लगाएं और चमत्कार खुद देखे |
अल्कोहल
बदलते मौसम में खांसी-जुकाम होना आम बात है | अगर आप खांसी -जुकाम के लिए दवा लेने जा रहे है | तो उससे पहले एक छोटा सा नुस्खा अवश्य आजमाएंं शायद आपको दवाई की जरुरत ही ना पड़े | इसके लिए नाभि पर थोडा सा अल्कोहल लगाए और आराम करे जल्द ही आराम मिलेगा |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें