सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Rainy season and your health

बारिश का मौसम और आपकी सेहत :




Rainy season and your health
Rainy Season and your health





बारिश का मौसम हर किसी को लुभाता है इस मौसम में भीगना शायद ही किसी को अच्छा न लगता हो | किंतु दिल में स्वास्थ्य को लेकर एक चिंता भी बनी रहती है कि कहीं बारिश में भीगने से हमारी सेहत अथवा हमारी त्वचा पर कोई बुरा असर ना हो |
यदि हमारा स्वास्थ्य ठीक है तभी हम किसी भी मौसम का भरपूर आनंद ले सकते हैं | अन्य मौसमों की तरह मानसून में भी शरीर अनेक विकारों का सामना कर सकता है | यदि थोड़ी सी सावधानी बरती जाए तो हम इस बरसाती मौसम का भरपूर आनंद ले सकते हैं |

बरसात के मौसम में इन बातों का रखें ख्याल :

बरसात में अधिक समय तक भीगने से बचे | यदि कभी ऐसा मौका आ जाए तो सिर को कम से कम भीगने दें | भीग जाने पर तुरंत सबसे पहले सिर को सुखा लें वरना वहां भारीपन एवं दर्द आदि हो सकता है |
मेहनत वाले काम जिनमे पसीना अधिक आता हो जैसे – साइकिल चलाना .मजदूरी करना .कपड़े धोना ऐसे काम करने से पसीना अधिक आता है और शरीर भी गर्म हो जाता है | अतः ऐसे काम करने के बाद बारिश में भीगने से बचें | यदि आप अधिक परिश्रम करने के बाद बारिश में भीगते है तो आपको बुखार ,बदन दर्द ,दाने-खुजली या पित्त (त्वचा रोग ) आदि रोग हो सकते है |
स्विमिंग पूल , नदी , नहर , तालाब आदि में नहाने से पहले अपने कानो में रुई अथवा इयर प्लग लगा ले | अन्यथा कान में पानी जाने से कान में दर्द , सुजन , कान बंद हो सकता है इससे कान बहने जैसी समस्या हो सकती है |
अधिकतर लोग वर्षा होने पर अपने आप को रोक नहीं पाते और बारिश होने पर नहाने लगते है | और यह स्वभाविक है | परन्तु पहली बारिश में कभी ना नहायें क्युकी वायुमंडल में फैले दूषित कण भी उस बारिश में घुल जाते है | अतः पहली बारिश में नहाने से त्वचा रोग (पित्त ,खुजली ,फोड़े-फुंसी आदि ) होने की संभावना अधिक रहती है |
बारिश में भीगने के बाद घर पर साफ़ पानी से अवश्य नहाएं | ऐसा ना करने पर त्वचा रोग हो सकते है |
अधिक देरी तक भीगने या यूं ही गीले कपड़े पहने रहना , कच्ची गीली जगह पर अधिक देर बैठना या लेटना , नमी वाली जगह पर या मकान में रहना जहा सूर्य का प्रकाश और हवा ना आती हो | एसी जगह रहने से जुकाम ,खांसी , जोड़ो में दर्द , खुजली आदि जैसे रोग होने की संभावना बढ़ जाती है |
भीगे हुए जूते-मोज़े अधिक देरी तक ना पहने रहें | और ना ही पैरों को अन्य किसी कारण से गिला रखें | ऐसा होने पर ( घुटनों का दर्द ,पेट के विकार ,दर्द ,सूजन, भूख ना लगना, मरोड़ आदि ) एवं महिलाओं में माहवारी के समय उतार-चढ़ाव की संभावनाएं बढ़ जाती हैं |
प्रकृति के अनुसार इन दिनों सूरज घने बादलों के आगोश में समाया रहता है | ऐसे में तली- भुनी वस्तुएं खाने की भी इच्छा बढ़ जाती है | जिससे पेट की बीमारियां जैसे मंदाग्नि ,पेट दर्द, दस्त, मरोड़, आंव आदि से प्रभावित होने के मौके बढ़ जाते हैं |
बरसात के मौसम में जगह-जगह पानी भरने से गंदगी का बढ़ जाती है | जिससे नालियां एवं सड़कों की गंदगी घरों में पहुंच जाती हैं | जिससे पीने का पानी दूषित व पैर लगातार भीगे रहने पर अनेकों विकार हो सकते हैं |
बरसात में कपड़ों पर बारिश के धब्बे भी पड़ जाते हैं | इनसे घबराइए नहीं इन धब्बों को निकालना बड़ा ही आसान है आप ऐसे कपड़ों को गर्म पानी की भाप दीजिए धब्बे तुरंत गायब हो जाएंगे | यदि इस तरह धब्बे ना जाए तो है तो एसिटिक एसिड की सहायता से उन्हें छुड़ा सकते हैं |
यह मौसम फंगल (फफूंदी ) पैदा करने वाला होता है | जिसका प्रभाव शरीर के जोड़ों (जहां पसीना कम सुख पाता है ) मैं अधिक होता है | जैसे बगल ,राग जांघों के बीच कोहनी आदि यहां दाद – खुजली पैदा हो सकती है |

बरसात में होने वाले रोगों से बचने के उपाय :

बारिश में भीगने से बचने के लिए छाते, रेनकोट, ट्राउजर, व कैप आदि का प्रयोग सबसे अच्छा तरीका है | विशेषकर वाहन चलाते समय भीगते हुए अपने काम को अंजाम देने व आकस्मिक घटना का सामना करने से मैं भी कम परेशानी होगी |
अचानक आई वर्षा का सामना करते समय एक छोटे पॉलीबैग द्वारा अपने सिर को जरूर ढक ले |
वर्षा में भीगी हालत में घर पहुंचने पर गीले कपड़े तुरंत उतार कर ताजे पानी से जरूर नहा लें |नहाने के बाद साफ एवं सूखे हुए कपड़े पहने |
बरसात के मौसम में सबसे अधिक सावधानी पानी के प्रयोग मे बरतने की आवश्यकता है | क्योंकि बरसात में फैलने वाली कई बीमारियां पानी के द्वारा ही फैलती हैं | अतः पीने और खाना बनाने के लिए हमेशा उबला हुआ पानी प्रयोग करें इसके उपयोग से बरसाती बीमारियों से बचना आसान होगा |
बरसात में कच्चा प्याज नियमित रूप से खाएं अगर प्याज में सिरका मिला लें तो अति उत्तम होगा इसके नियमित प्रयोग से बरसाती बीमारियां नजदीक नहीं आती |
यदि आपको जुखाम हो गया है तो पानी में नींबू का रस डालकर पीएं | ऐसे समय में हल्का भोजन लें | साथ ही यह भी ध्यान रखें कि भोजन पौष्टिक हो |
यदि आपके बच्चे को जुखाम हो गया है तो रात को सोते समय हल्दी को पानी में रगड़ कर प्राप्त अवलेह को उसके माथे और नाक पर लगाएं | साथ ही उसे गरम कपड़ा उड़ा दें | इससे तुरंत लाभ मिलेगा यदि जुकाम के साथ आपके बच्चे को खांसी भी हो गई है तो थोड़े से शहद में ब्रांडी की कुछ बूंदें डालकर उसे पिला दें |
बुखार आने पर देसी घी माथे पर मले एवं बाद में गीले (सूती मोटे हल्के रंग ) वाले कपड़े की पट्टी माथे पर रखें जिससे तापमान में गिरावट आएगी | बुखार अगर तेज़ हो तो पट्टी को ठंडे पानी में भिगाकर जल्दी-जल्दी बदले |
जुकाम में नाक बंद होने पर चम्मच में गुनगुना (हल्का गर्म) सरसों का तेल छोटी उंगली द्वारा नाक के दोनों छिद्रों में डालकर ऊपर खींचे बंद नाक खुल जाएगी | सांस लेने में भी अधिक परेशानी नहीं होगी |
कान दर्द में सूती कपड़े को गर्म कर बाहर से सिकाई करें |
दस्त, मरोड़,आंव या खून मल के साथ आए तो पीने योग्य थोड़ा- थोड़ा पानी जल्दी-जल्दी पानी पीने को दें | इसके अलावा ओआरएस, ग्लूकोज, मट्ठा, दही, जौ का पानी ,सत्तू आदि दें |
खुजलाहट होने पर उस अंग की खाल पर गोले का तेल का या देसी घी की मालिश करें | नमकीन चीजों का सेवन कम करें |
गीले , नमी, सीलन वाले कमरे या मकान जिसके पास कोई पोखर नदी नाला आदि हो और जहां धूप और हवा ना आती हो ऐसी जगह पर कतई ना रहें | यदि रहते हो तो जल्द से जल्द बदल दें |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

engage children's mind in studies

यदि बच्चों का पढ़ाई में ध्यान नहीं लगता तो करे यह उपाय : बच्चों की पढ़ाई के लिए सबसे ज्यादा चिंता माता-पिता को होती है | माता पिता हमेशा चाहते हैं कि उनके बच्चे पढ़ लिखकर जीवन में एक अच्छा मुकाम हासिल करें | इसलिए वह बच्चों पर थोड़ी सख्ती भी करते है | जैसे -बच्चों को  खेलने से रोकना , पढ़ाई के लिए बार-बार बोलना ,अच्छी से अच्छी जगह ट्यूशन लगाना आदि | लेकिन बच्चे फिर भी अच्छे अंक प्राप्त करने में असमर्थ रहते हैं |   बच्चों का मन पढ़ाई में लगे और वह अच्छे अंको से पास हो इसके लिए एकाग्रता बहुत जरूरी है  | अगर आप भी ज्योतिष ,वास्तुु, फेंगशुई को मानते हैं | तो इनमे बहुत से ऐसे उपाय हैं जिनके जरिए हम बच्चों की एकाग्रता को बढ़ा सकते हैं | प्रकृति में सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ऊर्जा प्रवाहित हो रही है  वास्तु और फेंगशुई का काम है दोनों  ऊर्जाओं का संतुलन बनाए रखना और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देना इसके लिए हमें वास्तु और फेंगशुई के नियमों का पालन करना होगा | 1 .  बच्चों का अध्ययन कक्ष हमेशा पश्चिम या दक्षिण दिशा में बनाना चाहिए क्योंकि इससे स्...

how to gain weight by honey

क्या आप अधिक पतले है ? तो करे यह उपाय    दोस्तों जिस तरह अधिक मोटापा स्वस्थ शरीर के लिए अभिशाप है | उसी तरह अधिक पतला होना भी एक स्वस्थ शरीर में बीमारी के लक्षण दर्शाता है | और भी ना जाने कितनी ही समस्यओं का सामना करना पड़ता है | अधिक पतले व्यक्ति को अपने जीवन में | आज हम आपको शहद के एक ऐसे गुण के बारे में बता रहे है | जिससे आप अपना वजन  बढ़ा  सकते है |     how to gain weight अधिकतर पतले व्यक्ति  वजन बढ़ाने के लिए गरिष्ठ भोजन एवं पौष्टिक आहार का अधिक सेवन करते हैं  |  परंतु पाचन क्रिया दुर्बल होने के कारण ऐसा आहार हजम नहीं होने से कब्ज, गैस, अपच, दस्त एवं दुर्बलता बढ़ती है | दुर्बल व्यक्ति जितना आहार खाता है इसमें से थोड़ा हिस्सा ही हजम कर पाता है | और शेष भाग बिना पचे ही निकल जाता है |  वास्तव में शरीर का दुर्बल भोजन के पोषक तत्वों की कमी होना नहीं बल्कि हमारे पाचन यंत्रों का शिथिल और मंद होना है | ऐसे रोगियों को गरिष्ठ भोजन की आवश्यकता नहीं |  बल्कि पाचन और पोषण यंत्रों को ठीक करने की है | अगर यह यंत्र ठीक कर दिए जाएं तो ...

how to avoid heart diseases from home remedies

ह्रदय के रोग  ह्रदय रोग एक ऐसा कष्टकारी रोग है यह जब किसी के जीवन में  प्रवेश करता है तो उसका जीवन बड़ा ही कष्टकारी हो जाता है , ह्रदय रोग से बचाव के कुछ उपाय > heart disease   सेब का मुरब्बा सुबह खाली पेट लेने से ह्रदय स्वस्थ रहता है | सुखा अदरक (सोठ ) का चूर्ण शहद में मिलाकर खाने से ह्रदय शक्तिशाली हो जाता है |  उक्त रक्तचाप वाले व्यक्तियों को तरबूज के रस में सेंधा नमक व् काली मिर्च मिलाकर लेना लाभप्रद  होता है |  रात को गाजर भुनकर छिलकर खुले में रख दे ,सुबह इसमें  शक्कर और गुलाब जल मिलाकर खाली पेट खाने से ह्रदय की धड़कन  समान्य हो जाएगी  |    5  ग्राम मेथीदाना पीस ले और इसमें एक चम्मच शहद मिलाकर सेवन करे  इससे दिल का दर्द जलन और घबराहट दूर होगी |