अगर आप भी है अपने पेट से परेशान तो करे इसका सेवन जाने कैसे ? papaya
papaya
पपीता एक ऐसा फल है जो हमारे पेट के रोगों के लिए सर्वाधिक लाभदायक है | जो लोग पेट के रोगों से अधिक परेशान हैं अथवा जिन लोगो को पुराने पेट के रोग हैं | उन रोगियों के लिए पपीता वरदान सिद्ध होगा |
प्रयोग :
एक पका हुआ पपीता लेकर उसका बारीक छिलका उतार दें | फिर उसके अंदर के काले बीजों को भी निकाल कर फेंक दे | अब इसके छोटे-छोटे टुकड़े काट कर उन पर काला नमक, काली मिर्च डालकर ऊपर से नींबू निचोड़ कर आनंद से नाश्ते के स्थान पर खाएं ठीक एक माह तक इसे निरंतर खाते रहने से पेट के सारे रोग समाप्त हो जायेंगे भूख भी खूब लगेगी |
पुरानी कब्ज के रोगी तो इसे दिन में 3 बार गाय के दूध के साथ ले तो उन्हें अधिक लाभ होगा |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें