सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

best tips that will save you from blood pressure disease



 क्या आप भी है रक्तचाप ( Blood Pressure ) से परेशान ?

ह्रदय रोग ( Cardiovascular disease) हमारे देश में मृत्यु का मुख्य कारण है | परंतु अधिकतर मृत्यु का कारण उच्च रक्तचाप (high blood pressure) होता है |



 blood pressure disease

 Blood pressure






हमें यह मानकर चलना चाहिए कि उच्च रक्तचाप द्वारा हमें अधिक काम करना पड़ता है | अधिक काम करने से हृदय के पट्टे मोटे हो जाते है, और बढ़ जाते हैं |  जिस कारण हृदय रक्त का पंप करने में कमजोर हो जाता है | जिस कारण रक्त फेफड़ों में तथा शरीर के अन्य भागों में एकत्रित हो जाता है |  अधिक रक्तचाप का प्रभाव जब त्वचा पर पड़ता है |  तो नाड़ी किसी कमजोर स्थान से कट जाती है |

उच्च रक्तचाप (high blood pressure) का मतलब यह है, कि किसी व्यक्ति का रक्तचाप हर समय ऊंचा रहे तभी हमें मानना चाहियें कि यह रक्तचाप का मरीज है | कई बार रक्तचाप मानसिक स्थिति से अथवा अधिक व्यायाम,परिश्रम करने से भी बढ़ जाता है |

रक्तचाप की बीमारी किसी एक कारण से नहीं होती इसके होने के के कारण मिल जाते हैं |

उच्च रक्तचाप के कोई लक्षण नहीं होते कई बार बीमार लोगों को ज्ञात ही नहीं होता कि उन्हें ब्लडप्रेशर हैं |  इसीलिए से "मौन घातक" रोग कहते हैं |

अगर उच्च रक्तचाप का उपचार नहीं किया जाए तो 4 से 5 सालों में यह मरीज की जान ले लेता है कई बार तो 1 साल के अंदर ही असर पर डालता है |

 उच्च रक्तचाप का रोग केवल बहुत बड़े अफसरों को तथा जिम्मेदारी वाले व्यक्ती को ही नहीं होता बल्कि आराम ग्रस्त युवओं को एवं  बच्चों को भी हो जाता है |

उच्च रक्तचाप एक बहुत ही भयंकर बीमारी है भले ही यह हल्की शक्ल में हो या सख्त  शक्ल में हो  इसका उपचार अवश्य एवं शीघ्र करना चाहिए |

उच्च रक्तचाप के रोगियों को नींद भरपूर लेनी चाहिए | अगर नींद ना आए तो भी आराम से लेटे रहे तो भी रक्तचाप कम हो जाता है |

उच्च रक्तचाप के रोगियों को चाहिए कि वह अपना वजन नियंत्रित करें अधिक ना खाएं और मोटापे से बचे रहें | यदि आपका वजन अपेक्षा से अधिक है तो अपना वजन कम करें |

तंबाकू सेवन का रक्तचाप पर बहुत खराब प्रभाव पड़ता है, इसलिए रक्तचाप के रोगियों को तंबाकू का सेवन नहीं करना चाहिए |  सैक्स ब्लड प्रेशर को बढ़ाता है परंतु उसका असर थोड़े समय के लिए ही रहता है अतः सैक्स का बहिष्कार करने की जरूरत नहीं है |

उच्च रक्तचाप वाले व्यक्तियों को अपना जीवन क्रम बदल लेना चाहिए , लोगों से बहस में नहीं पड़ना चाहिए , और अपने कार्यों को बहुत ही नियंत्रित ढंग से करना चाहिए , व्यायाम बहुत आवश्यक है आधे घंटे के सैर और थोड़ा  व्यायाम योग आसन पर्याप्त है   परंतु किसी तरह के मुकाबले में खेलें अपने आप को अधिक थका देने वाले खेल ना खेलेंं | 

रक्तचाप से पीड़ित व्यक्तियों को चाहिए कि मैं जब भी अवसर मिले अपना काम छोड़कर बाहर सैर के लिए अवश्य  जाएंं  | हमारे भारत देश में कई ऐसी जगह है जहां मरीजों को रिलैक्स करना सिखाते हैं |

रक्तचाप के मरीज प्राकृतिक इलाज में आस्था रखें प्राकृतिक इलाज रक्तचाप कंट्रोल करने में सक्षम है |

अगर आप लंबे समय तक जीवन जीना चाहते हैं और अपने दोस्तों को भी लंबी उम्र तक देखना चाहते हैं , तो आप उन्हें सलाह दीजिए, कि वह अपने ब्लडप्रेशर की जांच कराएं तथा प्राकृतिक चिकिस्ता के नियमों का पालन करें |

सफेद चीनी का सेवन बंद कर दें, अगर मीठी चीज खानी है, तो मीठे फल अथवा गन्ना चूस कर इच्छा पूरी कर सकते हैं | 

कम खाना , कम सोचना और अधिक विश्राम करने का ध्यान रखें | कठिन कामों से ब्लड प्रेशर नहीं होता परेशान और चिंताग्रस्त रहना रक्तचाप को निमंत्रण देता है |

अपने कामों में रुचि लेने का ध्यान रखें आत्मविश्वास एवं सच्चाई से जीवन व्यतीत करें चिंता मुक्त एवं प्रसन्न चित्त रहें क्रोध भावुकता एवं मानसिक तनाव से बचें कम से कम 6 से 7 घंटे विश्राम करें |

 नमक खाना छोड़ दें या कम कर दें | शराब का सेवन ना करें शराब से ह्रदय को नुकसान होता है अतः शराब से बचना चाहिए |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

engage children's mind in studies

यदि बच्चों का पढ़ाई में ध्यान नहीं लगता तो करे यह उपाय : बच्चों की पढ़ाई के लिए सबसे ज्यादा चिंता माता-पिता को होती है | माता पिता हमेशा चाहते हैं कि उनके बच्चे पढ़ लिखकर जीवन में एक अच्छा मुकाम हासिल करें | इसलिए वह बच्चों पर थोड़ी सख्ती भी करते है | जैसे -बच्चों को  खेलने से रोकना , पढ़ाई के लिए बार-बार बोलना ,अच्छी से अच्छी जगह ट्यूशन लगाना आदि | लेकिन बच्चे फिर भी अच्छे अंक प्राप्त करने में असमर्थ रहते हैं |   बच्चों का मन पढ़ाई में लगे और वह अच्छे अंको से पास हो इसके लिए एकाग्रता बहुत जरूरी है  | अगर आप भी ज्योतिष ,वास्तुु, फेंगशुई को मानते हैं | तो इनमे बहुत से ऐसे उपाय हैं जिनके जरिए हम बच्चों की एकाग्रता को बढ़ा सकते हैं | प्रकृति में सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ऊर्जा प्रवाहित हो रही है  वास्तु और फेंगशुई का काम है दोनों  ऊर्जाओं का संतुलन बनाए रखना और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देना इसके लिए हमें वास्तु और फेंगशुई के नियमों का पालन करना होगा | 1 .  बच्चों का अध्ययन कक्ष हमेशा पश्चिम या दक्षिण दिशा में बनाना चाहिए क्योंकि इससे स्...

how medicine made from these 5 spices

 इन पांच मसालों में छुपा है कितने रोगों का इलाज ?  Spices rich in taste and health    घर की रसोई में कई ऐसे मसाले होते हैं जिनका उपयोग कर हम कई स्वास्थ्य समस्याओं से बच सकते हैं आयुर्वेद के अनुसार ऐसी ही कुछ औषधियों की जानकारी हम आप तक पहुंचा रहे हैं | दाल,भात,सब्जी,रायता आदि बनाते समय तड़का (छौंक) लगाने का प्रचलन सदियों पुराना है | यह खाने को स्वादिष्ट तो बनाता ही है साथ ही हमारे शरीर को भी सेहतमंद रखता है | तड़का (छौंक)  लगाने के लिए हींग, जीरा, अजवाइन, मेथी, धनिया आदि का प्रयोग किया जाता है | हींग और जीरा का प्रयोग तो लगभग सभी सब्जी और दालों में किया जाता है  |  मेथी, धनिया, अजवाइन का प्रयोग खास व्यंजन में किया जाता है  |  जैसे - मेथी का प्रयोग कड़ी सीताफल की सब्जी और उड़द की दाल के लिए होता है किया जाता है अजवाइन का प्रयोग भिंडी अरबी की सब्जी के लिए किया जाता है | धनिया   का प्रयोग बैगन आदि की सब्जी के लिए किया जाता है  |  अजवायन के गुण -: यह हल्की चटपटी ,ती...

Best herbal tea for winter

त्रिदोष नाशक हर्बल चाय cold and cough सर्दी का मौसम आते ही जुकाम खांसी का होना एक आम बात हो गई है वैसे तो मौसम कोई भी को अपने साथ बीमारियां लाता ही है | इसी तरह सर्दी में जुकाम खांसी का होना कोई बड़ी बात नहीं |  आज हम आपको सर्दी से होने वाले रोग जैसे - जुकाम-खांसी आदि से बचाव के लिए कुछ आयुर्वैदिक चाय के बारे में जानकारी दे रहे है | इन्हें बनाना बहुत ही आसान है | और यह बहुत लाभदायक है और इनसे किसी भी तरह का नुकसान नहीं है |  त्रिदोष नाशक हर्बल चाय -:  Image by  Pashminu Mansukhani  from  Pixabay                                         यह चाय हमारे शरीर से वात-कफ-पित्त को जड़ से समाप्त कर देती है | इसका सेवन आप नियमित करे और इसका असर देखे यह बहुत ही दुर्लभ है |  इसे बनाने के लिए एक कप गरम पानी में एक चम्मच अदरक का रस , एक नींबू का रस , दो चम्मच शहद मिलाकर इसका प्रतिदिन सेवन करे |  इसे ...