क्या आप जानते है लहसुन के इन गुणों के बारे में ?
लहसुन का प्रतिदिन सेवन नजला , जुकाम और श्वास संबंधी रोगों के लिए वरदान है लहसुन में पोटेशियम, जिंक और गंधक काफी मात्रा में पाए जाते हैं | जिनकी कमी से मधुमेह रोग (diabetes) होने की संभावना बनी रहती है |
Garlic |
अगर आपके मूत्र में शुगर आता है | तो आप लहसुन के रस का एक छोटी चम्मच का दिन में तीन बार सेवन करें आपके मूत्र में शुगर का आना रुक हो जाएगा | यह नुस्खा बहुत ही चमत्कारी है एक बार प्रयोग अवश्य करे |
लहसुन में एंटी बैक्टीरियल एवं एंटी वायरल गुण होते हैं | लहसुन पेट की गैस को तो दूर करता ही है साथ ही दमा, मधुमेह, गुर्दों की बीमारी एवं मर्दानगी की कमजोरी को दूर करने में लहसुन उपयोग का विशेष लाभप्रद है|
लहसुन में 3 प्रतिशत वाष्पशील तेल पाया जाता है जो छूत की बीमारियों के लिए बहुत ही उत्तम है यह तेल छूत की बीमारियों के कीटाणुओं को नष्ट करता है |
लहसुन खून में कोलेस्ट्रोल की मात्रा को कम करता है | जिससे लहसुन का प्रतिदिन सेवन करने से दिल का रोग (Heart disease) नहीं होता है अतः लहसुन का प्रतिदिन सेवन करने से श्वास संबंधी रोग , हृदय रोग एवं गुर्दों से संबंधित रोग नहीं होते |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें