सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Be careful on Diwali




Be careful on Diwali




दीपावली मतलब हर्षोल्लास का त्यौहार जी हाँ दोस्तों दीपावली हम भारतीयों के लिये बहुत बड़ा त्यौहार है | :




Be careful on Diwali
 sparklers











दीपावली पर अगर पटाखों का धूम-धडाका ना हो तो कुछ कमी सी महसूस होती है लेकिन पटाखों से निकलने वाले धुओं से आपको सावधान रहने की आवश्यकता है क्युकी पटाखों से निकलने वाला यह जहरीला धुआं हमारे स्वास्थ के लिए बहुत ही हानिकारक है इस धुएं से श्वास सम्बंधित रोग होने के खतरे बढ़ जाते है | जिन्हें अस्थमा एवं श्वास से सम्बंधित रोग है उन्हें दीपावली के इस पावन त्यौहार पर बहुत ही सावधानी बरतने की आवश्यकता है |



दीपावली पर कैसे रहे सावधान ?


जगमगाती रोशनी उल्लास और उमंग का त्यौहार है दीपावली हर तरफ दीपों की जगमगाहट और रंग बिरंगी आतिशबाजी दीपावली के त्यौहार को और भी खास बनाती है | हमारा भारत देश अमावस की रात में भी दीपों और पटाखों रोशनी से जगमगा उठता है | और इन नजारों को देखकर हम भारतीय ही नहीं विदेशी पर्यटक भी रोमांच से भर जाते है |

लेकिन इन पटाखों के जलाने पर इनमे से निकलने वाली सल्फर डाइआँक्साइड तथा नाइट्रोजन आँक्साइड जैसी हानिकारक गैसों की मात्रा सारे वातावरण को दूषित कर देती है और इसका असर कई दिनों तक हवा में मौजूद रहता है |

जितने ज्यादा पटाखें जलते है उतना ही ज्यादा जहरीला धुआं हामारे स्वास्थ पर अपना कुप्रभाव छोड़ता है | यह प्रदूषण तत्व हवा को जहरीला बना देते है | और इस जहरीले धुएं से कई प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा हो जाती है , जैसे - त्वचा के रोग , दिल के रोग , आखों के रोग , स्वांस संबंधी रोग, गले के रोग आदि |

अस्थमा के रोगी रहे सावधान :


पटाखों से निकलने वाला जहरीला धुआं सबसे अधिक सांस से संबंधित बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों के लिए जानलेवा साबित होता है खासकर अस्थमा के रोगियों के लिए |

अस्थमा रोग दमा फेफड़ों से जुड़ी एक बीमारी है जिसमें रोगी की सांस फूलती है, खांसी होती है, छाती में कफ जमा हो जाता है, श्वसन नली में सूजन आ जाती है ,जिस कारण श्वसन मार्ग सिकुड़ जाता है रोगी को सांस लेने में परेशानी होती है और दीपावली पर जलने वाले पटाखों के धुएं से यह समस्या दुगनी हो जाती है |

दीपावली के समय मौसम में भी परिवर्तन आता है हल्की ठंड की शुरुआत हो जाती है सर्दी के कारण छाती और फेफड़े की नसें सिकुड़ जाती हैं जिसके कारण रोगी को सांस लेने में कठिनाई महसूस होती है ऐसी स्थिति में अस्थमा का दौरा पड़ सकता है दीपावली पर प्रदूषण का मिलाजुला असर महानगरों में और भी विकराल रूप धारण कर लेता है पटाखों की वजह से प्रदूषण खतरनाक स्तर के करीब पहुंच जाता है कुछ पटाखों के धुएं में सल्फर और कार्बन मोनोऑक्साइड जैसे जहरीले केमिकल अधिक मात्रा में होते है | हवा में रसायनिक कणों और प्रदूषण कारक तत्वों के घुल जाने से कारण अस्थमा पीड़ितों , छोटे बच्चों और बुजुर्गो को सांस लेने में कठिनाई होती है यहां तक कि नवजात शिशुओं के लिए भी घातक साबित हो सकता है |


पटाखों के धुएं से कैसे रहे सावधान ?



पटाखों से रहे दूर :


पटाखों में कॉपर ,जिंक आदि कई हानिकारक तत्वों का प्रयोग होता है जिससे प्रदूषण का स्तर काफी हद तक बढ़ जाता है अनार, फुलझड़ी, चकरी आदि पटाखों से निकलने वाले जहरीले कणं अस्थमा के रोगियों के लिए जहर के समान है वातावरण में इन जहरीली गैसों के घुल जाने के कारण ऑक्सीजन की कमी हो जाती है जिससे रोगी की स्वास्थ संबंधी समस्याएं बढ़ जाती है सीने में जकड़न महसूस होती है दीपावली के समय जलने वाले पटाखों के कारण अस्थमा के दौरे की आशंका अधिक हो जाती है और इसका कारण है हानिकारक विषाक्त कणों का फेफड़ो में घुल जाना | जिन्हें श्वास से सम्बंधित परेशानी हो उन्हें पटाखों से दूर रहने की आवश्यकता है |


दीपावली के दिन घर से बाहर जाने से बचें विशेषकर रात में ताकि आप पटाखों के धुएं से बच सकें यदि जाना आवश्यक है तो मुंह को अच्छी तरह से ढक कर जाएं और अपना इन्हेलर साथ ले जाना ना भूलें |



Be careful on Deepawali
 Asthma patients 



दीपावली के समय लगभग हर घर में बड़े पैमाने पर साफ-सफाई और रंगाई-पुताई का काम चलता है लेकिन यह धूल मिट्टी और पेंट आदि अस्थमा के रोगियों के लिए नुकसान देह है घर की सफाई के समय अस्थमा के रोगी दूर रहे |

बदलता मौसम भी अस्थमा को रोगियों के लिए एक चुनौती बन जाता है खासकर ठंड का मौसम दीपावली के दौरान भी अस्थमा में कई परिवर्तन होते हैं एक तरफ ठंड की शुरुआत होती है तो दूसरी तरफ पटाखों के जलने से हवा में प्रदूषण का स्तर बहुत बढ़ जाता है ऐसे में अपना विशेष ध्यान रखना आवश्यक है ठंड से बचें और ठंडी चीजों से परहेज करें |

सुगंधित वस्तुएं जैसे- अगरबत्ती, धूप , परफ्यूम, अन्य कास्मेटिक सामान आदि भी सांस की मुश्किलें बढ़ाते हैं अतः इनका प्रयोग कम से कम करें |


अस्थमा के रोगी तनाव और चिंता से मुक्त रहें |अनावश्यक चिंता, भय, क्रोध जैसी भावनात्मक उतार-चढ़ाव भी बेवजह तनाव का कारण बनते हैं | ऐसे में कई बार सांस की नली में अवरोध उत्पन्न होता है जिससे अस्थमा का दौरा पड़ सकता है | अतः तनावमुक्त रहें |

अस्थमा में योग और व्यायाम भी काफी लाभप्रद है अनुलोम प्रतिलोम प्राणायाम आदि योग अपनाकर अस्थमा के रोगी राहत पा सकते हैं |




 yoga















टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Honey is boon for eyes

शहद आंखों के लिए है वरदान : शहद आंखों के रोगों के लिए बहुत ही लाभकारी है | प्रतिदिन शहद का उपयोग करने से नेत्र ज्योति बढ़ती है आमतौर पर शहद का प्रयोग आंखो में डालने के लिए किया जाता है इससे आंखों में पानी आ जाता है जो की  आंखों के लिए बहुत लाभकारी होता है |  कमल का शहद दृष्टि कम होने पर एक प्रभावी इलाज है | 10 ग्राम शहद में तीन बूंद नींबू का रस 10 ग्राम गुलाब जल मिलाकर सलाई या ड्रोपर से आंखो में डाले |  मोतियाबिंद की प्रारंभिक अवस्था में विशेष रूप से एक तोला शहद में 5 से 10 बूंद प्याज का रस मिलाकर सलाई से 2 बार प्रतिदिन लगाएं | साधारण रोगों में खाली शहर का प्रयोग भी किया जा सकता है |  Eye and Honey  काला मोतियाबिंद ( Black Cataract) : काला मोतियाबिंद क्या है ?          आंखों में एक तरल पदार्थ के बढ़ने पर आंखों की मांसपेशियां पर दबाव बढ़ने से यह रोग होता है | किसी रूकावट के कारण यह तरल कोर्निया की तहों में इकट्ठा होकर जम जाता है | जिससे रेटीना पर जवाब पड़ता है और अंत में पूर्ण अंधकार छा जाता है | और ऑपरेशन ही केवल इसका इलाज रह जाता है | ऑपरेशन में एक  सुराख बनाकर पुतली से तरल पदार्थ बाह

Do you know about these qualities of coconut

क्या आप जानते है नारियल के इन गुणों के बारे में ? आजकल सभी ग्लैमरस और खूबसूरत दिखना चाहते है ,खासकर लडकियांं अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए अपनी आँखों ,होठों ,और चेहरे का पूरा ध्यान रखती है | कुछ ऐसे ही घरेलु नुस्खे है जो आपकी सुन्दरता में चार चाँद लगा देंगे |  Benefits of Coconut सुन्दरता को निखारने में बालों का बहुत ही महत्त्व है | काले , लम्बे ,घने बाल आपकी सुन्दरता में चार चाँद लगा देते है | अगर आप भी अपने बालों को खूबसूरत बनाना चाहती है | तो हफ्ते में दो बार नारियल के तेल से अपने बालों की अच्छी तरह मालिश करे | नारियल का तेल बालोंं के लिए बहुत ही उत्तम है|  यह बालों को पोषण प्रदान करता है | और यह तेल आपके बालों की जड़ो में जाकर उन्हें लंबा , घना और मजबूत बनाता है | चेहरे को सुन्दर और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए प्रतिदिन सुबह खाली पेट नारियल पानी पिये | नारियल पानी पाचन क्रिया को मजबूत बनाता है | नारियल पानी में एंटीआँँक्सीडेंट गुण भरपूर मात्रा में पाये जाते है | जो हमारे ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाते है | इसे पीने से स्किन में ग्लो आता है | अगर आप ग्लोइंग स्किन पाना चाहते है तो दिन म

White Hair Solution in hindi

सफ़ेद बाल सिर्फ तीन महीनो में काले करे गारंटी से : दोस्तों इस व्यस्त जीवन और मिलावटी खान -पान से हमारे  शरीर में समय से पहले ही बहुत सी बीमारियाँ घर कर जाती है जिनका हमें पता ही नहीं चलता और जब पता चलता है तब हम डॉक्टरो के पास जाते है और समय और पैसा दोनों ही बर्बाद करते है अगर हम थोड़ी सी सावधानी बरते तो हम अपने शरीर में समय से पहले जो जो परिवर्तन आते है उन्हें हम रोक सकते है / जैसे बालो का समय से पहले ही सफ़ेद होना .बालो में रुसी का होना रुसी से हमारे बाल कमजोर हो जाते है, जिसकी वजह से वह टूटने लगते है और हम गंजे होने लगते है |  White Hair सामग्री  500 ग्राम नारियल तैल   500 ग्राम आंवला  2     गोली कपूर  बनाने की विधि ,            नारियल के तेल को एक लोहे की  कड़ाही में गर्म करे और उसमे आंवले के छोटे -छोटे टुकड़े करके डाल दे, और उसको धीमी आंच पर जब तक पकने दे जब तक तेल का रंग भूरा ना हो जाये ,जब तेल  का रंग भूरा हो जाये तो उसमे से आंवले के टुकड़े निचोड़ कर निकाल ले अब उसमे कपूर की दो गोली डाल दे बस तेल तैयार है , में यह तो नहीं कहूँगा की आपके