सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Be careful on Diwali




Be careful on Diwali




दीपावली मतलब हर्षोल्लास का त्यौहार जी हाँ दोस्तों दीपावली हम भारतीयों के लिये बहुत बड़ा त्यौहार है | :




Be careful on Diwali
 sparklers











दीपावली पर अगर पटाखों का धूम-धडाका ना हो तो कुछ कमी सी महसूस होती है लेकिन पटाखों से निकलने वाले धुओं से आपको सावधान रहने की आवश्यकता है क्युकी पटाखों से निकलने वाला यह जहरीला धुआं हमारे स्वास्थ के लिए बहुत ही हानिकारक है इस धुएं से श्वास सम्बंधित रोग होने के खतरे बढ़ जाते है | जिन्हें अस्थमा एवं श्वास से सम्बंधित रोग है उन्हें दीपावली के इस पावन त्यौहार पर बहुत ही सावधानी बरतने की आवश्यकता है |



दीपावली पर कैसे रहे सावधान ?


जगमगाती रोशनी उल्लास और उमंग का त्यौहार है दीपावली हर तरफ दीपों की जगमगाहट और रंग बिरंगी आतिशबाजी दीपावली के त्यौहार को और भी खास बनाती है | हमारा भारत देश अमावस की रात में भी दीपों और पटाखों रोशनी से जगमगा उठता है | और इन नजारों को देखकर हम भारतीय ही नहीं विदेशी पर्यटक भी रोमांच से भर जाते है |

लेकिन इन पटाखों के जलाने पर इनमे से निकलने वाली सल्फर डाइआँक्साइड तथा नाइट्रोजन आँक्साइड जैसी हानिकारक गैसों की मात्रा सारे वातावरण को दूषित कर देती है और इसका असर कई दिनों तक हवा में मौजूद रहता है |

जितने ज्यादा पटाखें जलते है उतना ही ज्यादा जहरीला धुआं हामारे स्वास्थ पर अपना कुप्रभाव छोड़ता है | यह प्रदूषण तत्व हवा को जहरीला बना देते है | और इस जहरीले धुएं से कई प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा हो जाती है , जैसे - त्वचा के रोग , दिल के रोग , आखों के रोग , स्वांस संबंधी रोग, गले के रोग आदि |

अस्थमा के रोगी रहे सावधान :


पटाखों से निकलने वाला जहरीला धुआं सबसे अधिक सांस से संबंधित बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों के लिए जानलेवा साबित होता है खासकर अस्थमा के रोगियों के लिए |

अस्थमा रोग दमा फेफड़ों से जुड़ी एक बीमारी है जिसमें रोगी की सांस फूलती है, खांसी होती है, छाती में कफ जमा हो जाता है, श्वसन नली में सूजन आ जाती है ,जिस कारण श्वसन मार्ग सिकुड़ जाता है रोगी को सांस लेने में परेशानी होती है और दीपावली पर जलने वाले पटाखों के धुएं से यह समस्या दुगनी हो जाती है |

दीपावली के समय मौसम में भी परिवर्तन आता है हल्की ठंड की शुरुआत हो जाती है सर्दी के कारण छाती और फेफड़े की नसें सिकुड़ जाती हैं जिसके कारण रोगी को सांस लेने में कठिनाई महसूस होती है ऐसी स्थिति में अस्थमा का दौरा पड़ सकता है दीपावली पर प्रदूषण का मिलाजुला असर महानगरों में और भी विकराल रूप धारण कर लेता है पटाखों की वजह से प्रदूषण खतरनाक स्तर के करीब पहुंच जाता है कुछ पटाखों के धुएं में सल्फर और कार्बन मोनोऑक्साइड जैसे जहरीले केमिकल अधिक मात्रा में होते है | हवा में रसायनिक कणों और प्रदूषण कारक तत्वों के घुल जाने से कारण अस्थमा पीड़ितों , छोटे बच्चों और बुजुर्गो को सांस लेने में कठिनाई होती है यहां तक कि नवजात शिशुओं के लिए भी घातक साबित हो सकता है |


पटाखों के धुएं से कैसे रहे सावधान ?



पटाखों से रहे दूर :


पटाखों में कॉपर ,जिंक आदि कई हानिकारक तत्वों का प्रयोग होता है जिससे प्रदूषण का स्तर काफी हद तक बढ़ जाता है अनार, फुलझड़ी, चकरी आदि पटाखों से निकलने वाले जहरीले कणं अस्थमा के रोगियों के लिए जहर के समान है वातावरण में इन जहरीली गैसों के घुल जाने के कारण ऑक्सीजन की कमी हो जाती है जिससे रोगी की स्वास्थ संबंधी समस्याएं बढ़ जाती है सीने में जकड़न महसूस होती है दीपावली के समय जलने वाले पटाखों के कारण अस्थमा के दौरे की आशंका अधिक हो जाती है और इसका कारण है हानिकारक विषाक्त कणों का फेफड़ो में घुल जाना | जिन्हें श्वास से सम्बंधित परेशानी हो उन्हें पटाखों से दूर रहने की आवश्यकता है |


दीपावली के दिन घर से बाहर जाने से बचें विशेषकर रात में ताकि आप पटाखों के धुएं से बच सकें यदि जाना आवश्यक है तो मुंह को अच्छी तरह से ढक कर जाएं और अपना इन्हेलर साथ ले जाना ना भूलें |



Be careful on Deepawali
 Asthma patients 



दीपावली के समय लगभग हर घर में बड़े पैमाने पर साफ-सफाई और रंगाई-पुताई का काम चलता है लेकिन यह धूल मिट्टी और पेंट आदि अस्थमा के रोगियों के लिए नुकसान देह है घर की सफाई के समय अस्थमा के रोगी दूर रहे |

बदलता मौसम भी अस्थमा को रोगियों के लिए एक चुनौती बन जाता है खासकर ठंड का मौसम दीपावली के दौरान भी अस्थमा में कई परिवर्तन होते हैं एक तरफ ठंड की शुरुआत होती है तो दूसरी तरफ पटाखों के जलने से हवा में प्रदूषण का स्तर बहुत बढ़ जाता है ऐसे में अपना विशेष ध्यान रखना आवश्यक है ठंड से बचें और ठंडी चीजों से परहेज करें |

सुगंधित वस्तुएं जैसे- अगरबत्ती, धूप , परफ्यूम, अन्य कास्मेटिक सामान आदि भी सांस की मुश्किलें बढ़ाते हैं अतः इनका प्रयोग कम से कम करें |


अस्थमा के रोगी तनाव और चिंता से मुक्त रहें |अनावश्यक चिंता, भय, क्रोध जैसी भावनात्मक उतार-चढ़ाव भी बेवजह तनाव का कारण बनते हैं | ऐसे में कई बार सांस की नली में अवरोध उत्पन्न होता है जिससे अस्थमा का दौरा पड़ सकता है | अतः तनावमुक्त रहें |

अस्थमा में योग और व्यायाम भी काफी लाभप्रद है अनुलोम प्रतिलोम प्राणायाम आदि योग अपनाकर अस्थमा के रोगी राहत पा सकते हैं |




 yoga















टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

engage children's mind in studies

यदि बच्चों का पढ़ाई में ध्यान नहीं लगता तो करे यह उपाय : बच्चों की पढ़ाई के लिए सबसे ज्यादा चिंता माता-पिता को होती है | माता पिता हमेशा चाहते हैं कि उनके बच्चे पढ़ लिखकर जीवन में एक अच्छा मुकाम हासिल करें | इसलिए वह बच्चों पर थोड़ी सख्ती भी करते है | जैसे -बच्चों को  खेलने से रोकना , पढ़ाई के लिए बार-बार बोलना ,अच्छी से अच्छी जगह ट्यूशन लगाना आदि | लेकिन बच्चे फिर भी अच्छे अंक प्राप्त करने में असमर्थ रहते हैं |   बच्चों का मन पढ़ाई में लगे और वह अच्छे अंको से पास हो इसके लिए एकाग्रता बहुत जरूरी है  | अगर आप भी ज्योतिष ,वास्तुु, फेंगशुई को मानते हैं | तो इनमे बहुत से ऐसे उपाय हैं जिनके जरिए हम बच्चों की एकाग्रता को बढ़ा सकते हैं | प्रकृति में सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ऊर्जा प्रवाहित हो रही है  वास्तु और फेंगशुई का काम है दोनों  ऊर्जाओं का संतुलन बनाए रखना और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देना इसके लिए हमें वास्तु और फेंगशुई के नियमों का पालन करना होगा | 1 .  बच्चों का अध्ययन कक्ष हमेशा पश्चिम या दक्षिण दिशा में बनाना चाहिए क्योंकि इससे स्...

how to gain weight by honey

क्या आप अधिक पतले है ? तो करे यह उपाय    दोस्तों जिस तरह अधिक मोटापा स्वस्थ शरीर के लिए अभिशाप है | उसी तरह अधिक पतला होना भी एक स्वस्थ शरीर में बीमारी के लक्षण दर्शाता है | और भी ना जाने कितनी ही समस्यओं का सामना करना पड़ता है | अधिक पतले व्यक्ति को अपने जीवन में | आज हम आपको शहद के एक ऐसे गुण के बारे में बता रहे है | जिससे आप अपना वजन  बढ़ा  सकते है |     how to gain weight अधिकतर पतले व्यक्ति  वजन बढ़ाने के लिए गरिष्ठ भोजन एवं पौष्टिक आहार का अधिक सेवन करते हैं  |  परंतु पाचन क्रिया दुर्बल होने के कारण ऐसा आहार हजम नहीं होने से कब्ज, गैस, अपच, दस्त एवं दुर्बलता बढ़ती है | दुर्बल व्यक्ति जितना आहार खाता है इसमें से थोड़ा हिस्सा ही हजम कर पाता है | और शेष भाग बिना पचे ही निकल जाता है |  वास्तव में शरीर का दुर्बल भोजन के पोषक तत्वों की कमी होना नहीं बल्कि हमारे पाचन यंत्रों का शिथिल और मंद होना है | ऐसे रोगियों को गरिष्ठ भोजन की आवश्यकता नहीं |  बल्कि पाचन और पोषण यंत्रों को ठीक करने की है | अगर यह यंत्र ठीक कर दिए जाएं तो ...

how to avoid heart diseases from home remedies

ह्रदय के रोग  ह्रदय रोग एक ऐसा कष्टकारी रोग है यह जब किसी के जीवन में  प्रवेश करता है तो उसका जीवन बड़ा ही कष्टकारी हो जाता है , ह्रदय रोग से बचाव के कुछ उपाय > heart disease   सेब का मुरब्बा सुबह खाली पेट लेने से ह्रदय स्वस्थ रहता है | सुखा अदरक (सोठ ) का चूर्ण शहद में मिलाकर खाने से ह्रदय शक्तिशाली हो जाता है |  उक्त रक्तचाप वाले व्यक्तियों को तरबूज के रस में सेंधा नमक व् काली मिर्च मिलाकर लेना लाभप्रद  होता है |  रात को गाजर भुनकर छिलकर खुले में रख दे ,सुबह इसमें  शक्कर और गुलाब जल मिलाकर खाली पेट खाने से ह्रदय की धड़कन  समान्य हो जाएगी  |    5  ग्राम मेथीदाना पीस ले और इसमें एक चम्मच शहद मिलाकर सेवन करे  इससे दिल का दर्द जलन और घबराहट दूर होगी |