ऊर्जा पेय (energy drinks) का अधिक सेवन हानिकारक हैं : energy drinks आजकल ऊर्जा पेय (energy drinks) का सेवन बहुत ही प्रचलन में है , खासकर युवओं के लिए यह एक तरह से फैशन (vogue) सा बन गया है वह इसके बिना रह ही नहीं सकते थोड़ी सी थकावट होने पर उन्हें तुरंत ऊर्जा पेय (energy drinks) चाहिए , शायद वह यह नहीं जानते की ऊर्जा पेय (energy drinks) का अधिक सेवन उनके लिए कितना हानिकारक है |ऊर्जा पेय (energy drinks) का असर सबसे ज्यादा युवाओं पर ही होता है क्योंकि युवा ही इसका अधिक सेवन करते हैं थोड़ी सी थकावट होते ही उनको ऊर्जा पेय (energy drinks) चाहिए | ऊर्जा पेय (energy drinks) क्यों है हानिकारक : ऊर्जा पेय (Energy drinks) के अधिक सेवन से ब्लड प्रेशर (blood pressure ) बढ़ सकता है और हृदय की गति बाधित हो सकती है ऊर्जा पेय (Energy drinks) में कैफीन, टॉरिन और अन्य उत्तेजक पदार्थों के उच्च स्तरिय हानिकारक तत्व होते हैं और इनके दुष्प्रभाव ब्लड प्रेशर (blood pressure ) बढ़ाते हैं और इससे दिल के दौरे(heart attack) की संभावना बढ़ जाती है ,इसके अलावा जानलेवा अ...