Acidity :
क्या करे जब सताए acidity ?
 acidity मतलब पेट की गैस  यह रोग आज की आरामदायक जिंदगी की देन है जब जीभ पर कंट्रोल न रहे और पेट की गैस (acidity ) हो परेशान तो हमारे इन घरेलू नुस्खों को जरूर परखें |
- 20 ग्राम सौफ को 100 ग्राम पानी डाल कर 30 मिनट तक उबाले फिर इसे ठंडा होने दे | खाना खाने के बाद इसका सेवन करे पेट के सभी रोगों में आराम मिलेगा |
 
- एक गिलास पानी में 60 ग्राम पुदीना ,10 ग्राम अदरक ,10 ग्राम अजवायन को डालकर उबाले | फिर इसमें आधा कप दूध और स्वादानुसार चीनी डालकर चाय की तरह पिये इससे गैस नहीं बनेगी और पाचन शक्ति बढेगी |
 
- भोजन के पश्चात् एक कप गर्म पानी में आधे नींबू का रस डालकर पिने से गैस नहीं बनती एवं घबराहट दूर होती है |
 
- अलसी के पत्तो की सब्जी खाने से गैस की शिकायत दूर होती है और एसिडिटी नहीं होती |
 
- पिसा धनिया एक चम्मच और अदरक समान मात्रा में खाने से एसिडिटी मे आराम मिलता है |
 
- पेट की गैस के लिए इसबगोल का सेवन लाभप्रद है किन्तु सही मात्रा मे ले |
 
- अल्पपित्त के रोग में आंवले का रस ,मिश्री और भुना हुआ जीरा मिलाकर इनकी गोली बना ले और सुबह शाम सेवन करे |
 
- अजवायन ,सौफ ,काला नमक और काली मिर्च को बारीक पीस ले अब इस चूर्ण को साफ़ पानी से ले पेट के सभी रोगों में लाभप्रद
 

When we are not follow the diet plan then we are suffering from this problem but if we use home remedies and Herbal Medicine For Acidity then we get fast relief.
जवाब देंहटाएंHome remedies are always best but sometimes to get fast results herbal acidity supplements is effective.
जवाब देंहटाएंThanks for sharing these home remedies. To cure acidity problem herbal acidity supplements is very helpful. So, try it.
जवाब देंहटाएंThanks for sharing these food to reduce acidity. The ginger tea is very helpful for me and organic supplements for acidity is also good to cure this problem.
जवाब देंहटाएं