मुंह के छालों का सरल एवं घरेलू उपचार (Mouth ulcers) मुखंं के छालों से होने वाली पीड़ा बहुत कष्टदायक होती है और स्वभाव भी चिडचिडा हो जाता है आप चाहे कितना भी स्वादिष्ट खाना खाये सब बेस्वाद हो जाता है मुह में जलन होती है सो अलग तो क्यूंं न मुखंं के छालोंं से छुटकारा पाया जाए कुछ घरेलू नुस्खो के जरिए | Mouth ulcers एक चम्मच फिटकरी 1 लीटर पानी में अच्छी तरह मिलाए इस पानी से दिन में चार बार कुल्ला करे | रात में सोने से पहले छालों में मक्खन अथवा घी को छालों के ऊपर लगाने से छालों में होने वाली जलन शांत होती है और छाले जल्दी ठीक होते है | सूखा नारियल चबाकर खाने से मुख के छालों में शीघ्र लाभ होता है | छोटी पीपल को पीसकर शहद में मिलाए फिर इस लेप को जीभ एवं मुख के भीतर छालों में लगाए शीघ्र लाभ होगा | मिश्री और इलायची को एक साथ चबाने से छाले जल्दी ठीक होते है | गाजर के रस में थोड़ी सी फिटकरी डालकर कुल्ला करने से मुह और जीभ के छाले समाप्त हो जाते है | चमेली के पत्ते पान की तरह चबाने से छालो में जल्दी आराम मिलता है | भोजन करने के बाद नित्य एक चम्मच त्रिफला चूर्ण लेने से उदर...