मियादी बुखार : मियादी बुखार हो जाने पर कुछ घरेलू नुस्खे आजमाए जो काफी प्रचलित है | और जल्द ही राहत पहुचाते है | ताप-मापक यंत्र Thermometer तेज बुखार आने पर माथे पर ठन्डे पानी की पट्टी रखने से बड़ा आराम मिलता है | बेल का फल ,इलायची के दाने दूध और पानी मिलाकर जब तक उबाले जब तक चौथाई अंश रह जाए इसे हल्का गुनगुना करके पिये इसे पिने से पुराना बुखार भी ठीक हो जाता है | टायफाइड रोग से पीड़ित व्यक्ति को दही बहुत लाभ पहुचाता है इससे भूख शांत होती है और पाचन शक्ति भी ठीक रहती है | लौंग और चिरायता बराबर मात्रा मे पीसकर सेवन करने से कैसा भी बुखार हो उतर जाता है | पुदीने की पत्ती, हींग ,नमक और अनारदाना को पिसकर चटनी बनाये इसका सेवन करने से बुखार जल्दी उतर जाता है | एक चम्मच त्रिफला चूर्ण और आधा चम्मच पीपल (पिप्पली या पीपर )का चूर्ण मिलाकर थोड़े शहद मे मिला ले इसका सुबह शाम सेवन करने से बुखार जल्दी उतर जाता है |